टोमन लाल सिन्हा,मगरलोड। विकासखंड नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत झुरातराई के कोटरवाही के पास नरहरा जलप्रपात में कल बुधवार शाम करीबन 4 बजे 10 लड़के जलप्रपात में घूमने गए हुए थे. इसी बीच जलप्रपात में पैर फिसलने से एक युवक तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया. युवक का नाम टिकेश्वर सोरी है. मृतक के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया है.
मृतक दिवाली की छुट्टी मनाने में घर आया हुआ था. दोस्तों के साथ कल बुधवार को टिकेश्वर सोरी जलप्रपात गया हुआ था. जहां टिकेश्वर सोरी का अचानक पैर फिसल गया जिससे वो 30 फ़ीट गहराई वाले पानी के तेज बहाव में बह गया. उसके दोस्तों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने से युवक गहरे पानी में बह गया.
युवक के जलप्रपात में बहने की सूचना तुरंत पुलिस और परिजनों की दी गई. जिसके बाद आज सुबह से ही गोताखोरों, ग्रामीणों और मगरलोड पुलिस के सहयोग से जलप्रपात में युवक की झोज की गई. जिसके बाद लगभग 12 बजे टिकेश्वर सोरी का शव मिला है.
मृतक के पिता कार्तिक सोरी डिप्टी रेंजर मगरलोड ब्लॉक की सिंगपुर में पदस्थ हैं मृतक टिकेश्वर सोरी कांकेर नरहर देव हाई स्कूल में 12वीं कक्षा के एग्रीकल्चर का छात्र था वह छुट्टी मनाने अपने पिता के पास आया हुआ था मृतक के गृह ग्राम कांकेर जिला के नरहरपुर ब्लॉक डूमरपाली गांव हैं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिय है.
बता दें नरहरा जलप्रपात में पर्यटक स्थल होने के कारण हजारों की संख्या में यहां लोग प्रतिदिन आते हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यहां कोई व्यवस्था नहीं की गई है सरकार को इस जलप्रपात मे आम जनताओं की सुरक्षा के लिए घेरा लगाना अति आवश्यक है. ताकि लोग की जान बचाई जा सके.