Bigg Boss 19 top 10 list: मिड वीक एविक्शन में बाहर होगा ये स्ट्रॉग कंटेस्टेंट

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों खूब धमाका देखने को मिल रहा है.

अपकमिंग एपिसोड में मिड वीक एविक्शन भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में घर से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं.

शो के मेकर्स ने अब कुछ बड़ा धमाका करने का सोचा है. बता दें शो में अभी 10 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं

कुनिका सदानंदशहबाज बदेशातान्या मित्तलअशनूर कौरप्रणित मोरेमृदुल तिवारीमालती चाहरगौरव खन्नाअमाल मलिकफरहाना भट्ट

इसी हफ्ते में मिड वीक एविक्शन के जरिए किसी दो कंटेस्टेंट्स को 'बिग बॉस' हाउस से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

'बिग बॉस 19' में किसका सफर खत्म होगा, इसका जवाब जल्द ही मिल जाएगा. लेकिन, उससे पहले सोशल मीडिया पर कयासों का सिलसिला शुरू हो चुका है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि फरहाना के बाहर होने का चांस सबसे ज्यादा है.

वहीं, मृदुल तिवारी को लेकर भी कहा जा रहा है कि वो भी शो से बाहर हो सकते हैं.