शिवम मिश्रा, रायपुर। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद राजधानी रायपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई हैं। पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। संभावित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ लाल उमेद सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने और रात-दिन लगातार पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है, जबकि बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड को भी तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।

जयस्तंभ चौक, रायपुर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत पूरे रायपुर में हाई अलर्ट.

पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। साथ ही लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है।

यात्रियों के बैग की तलाशी लेते हुए रायपुर RPF की टीम.

इसे भी पढ़ें: Delhi Car Blast: लाल किले के पास हुए धमाके में 8 की मौत, कई घायल ; पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

देखें VIDEO

रायपुर RPF की टीम द्वारा संदिग्ध वस्तुओं की पहचान के लिए डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग.

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां सभी सार्वजनिक स्थानों पर CCTV फुटेज की बारीकी से निगरानी कर रही हैं। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Blast: ‘जिंदगी में ऐसा धमाका नहीं देखा…’ चश्मदीदों ने लाल किले के पास हुए ब्लास्ट की आंखों देखी, अब तक 8 की मौत की पुष्टि, 24 घायल ; अमित शाह ने की IB चीफ से बात

प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि “सुरक्षा में सहयोग ही सबसे बड़ी देशभक्ति है” — ऐसे समय में सतर्कता और जिम्मेदारी ही सुरक्षा की कुंजी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H