शब्बीर अहमद/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। दिल्ली में लालकिले के पास धमाके के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। PHQ ने आदेश जारी कर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कहा है। साथ ही महाकाल मंदिर समेत सेंसटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश दिए हैं। दिल्ली की घटना के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव समेत सभी मंत्रियों और सभी VVIP की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी। 

खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर

मध्य प्रदेश पुलिस को 24*7 अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड पर हैं। अनजान वाहन की लगातार चेकिंग करने के लिए कहा गया है। भोपाल में भी कमिश्नर ने अलर्ट जारी कर दिया है। तमाम सेंसिटिव पॉइंट्स पर पेट्रोलिंग की जा रही है। सीसीटीवी सर्विलेंस और गश्त के माध्यम से नजर रखी जा रही है। 

भोपाल से पकड़े गए आतंकी से मिला था फिदायीन हमले का इनपुट

बता दें कि 18 अक्टूबर को भोपाल से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अदनान का दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था। जिसमें बताया गया था कि अदनान सीरिया के ISIS कमांडर के संपर्क में था और दिल्ली में धमाकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहा था। अदनान के चेट से यह भी खुलासा हुआ था कि वह फिदायीन हमलों की तैयारी में था।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H