मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले चिरैया विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता एक विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे कथित तौर पर मतदाताओं को पैसे बांटते नजर आ रहे हैं।

महिला को रुपए दे रहे

वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक गुप्ता एक महिला को रुपए दे रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोग भी उनके आसपास मौजूद हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिले की सियासत में हड़कंप मच गया और प्रशासन हरकत में आ गया।

पटाही थाना में केस दर्ज किया गया

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वीडियो के आधार पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक प्रत्याशी कुछ लोगों के साथ खड़ा है और उसके हाथ में रुपए दिखाई दे रहे हैं। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पटाही थाना में केस दर्ज किया गया है उधर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा चुनाव आयोग को छाती पर चढ़कर चिरैया का यह भ्रष्ट बीजेपी विधायक खुलेआम मतदाताओं को पैसा बांट रहा है लेकिन मजाल है कि बिका हुआ चुनाव आयोग इसे रोक सके। दो डरपोक डकैत लोकतंत्र को आग में झोंक रहे हैं। बिहार में तुम्हारा यह गंदा खेल नहीं चलेगा।

एक और वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले रविवार को भी लालबाबू प्रसाद गुप्ता का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला मतदाता उनसे सवाल पूछती दिखी कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने में पैसे देने पड़ते हैं तो आपको वोट क्यों दें? इस पर गुप्ता ने जवाब दिया था अगर कोई एक पैसे की घूसखोरी का आरोप लगाएगा तो उसकी जुबान काट लेंगे। इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी।

जानें कब है दूसरे चरण का मतदान

वहीं चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पूरी सख्ती बरती जा रही है। प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। अब देखना यह होगा कि इस विवाद का असर चिरैया की चुनावी हवा पर कितना पड़ता है, क्योंकि कल यानी 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है और इस तरह का मामला चुनावी माहौल को गरमा गया है।