दिल्ली के लालकिले के बाहर कार में हुए धमाके में अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इस ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन कर जानकारी ली है. वहीं, घटना पर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है.

राहुल गांधी ने X पर लिखा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने कहा कि वह दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

साढ़े 6 से 7 बजे के करीब हुआ हादसा

इस भीषण कार विस्फोट के बारे में एक चश्मदीद ने बताया कि यह हादसा शाम करीब साढ़े 6 से 7 बजे के बीच हुआ है. शुरुआत में तो हमें ये समझ में हीं नहीं आया कि आखिर इतना जोरदार धमाका क्या हुआ. जिस वक्त यह धमाका हुआ सड़क पर सभी गाड़ियां रेड लाइट के कारण रुकी हुई थीं और उस वक्त इलाके में भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे, लेकिन जब धमाका हुआ तो चारों तरफ अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ये धमाके इतना जोरदार था कि आसपास के मंदिरों के शीशे तक टूट गए.’

उन्होंने कहा, ‘हादसे के बाद कई लोगों बुरी तरह से घायल हो गए हैं और काफी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है. धमाके के वक्त मैं वहां से थोड़ी ही दूरी पर अपनी कार में था. जब धमाका हुआ तब वहां पर चारों तरफ खून के छींटे बिखरे हुए थे.’

क्या बोलीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी?

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताया है. उन्होंने कहा,दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. वहीँ राहुल गांधी ने इस ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान समेत पूरे देश में अलर्ट जारी

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद यूपी और मुंबई के साथ ही राजस्थान समेत पूरे देश में भी अलर्ट जारी किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी सिक्योरिटी रखने के निर्देश हैं.

ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढा नहीं

मौके का मुआयना करने पर ;पता चला है कि, जिस कार में ब्लास्ट हुआ, उसमें कुछ और लोग भी सवार थे. ब्लास्ट कार में पीछे तरफ हुआ.ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढा नहीं हुआ. न किसी घायल के शरीर में कीले या तार चुभे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m