अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले की 7 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में यानी की आज 11 नवंबर को मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजते ही सभी बूथ केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। रोहतास जिले में कुल 2692 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 22 लाख 17 हजार 137 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
10 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट
इसमें 10 लाख 44 हजार 699 महिलाएं तथा 11 लाख 72 हजार 381 पुरुष मतदाता है। पूरे जिले की बात करें तो रोहतास जिला के चेनारी सुरक्षित सीट के अलावा सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी तथा काराकाट सीट पर मतदान हो रहा है। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की जा रही है।
सुबह-सुबह मतदान करने पहुंच रहे लोग
इसके साथ ही जिला स्तर पर शिकायतों के तुरंत निष्पादन हेतु अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर का गठन किया गया है। साथ ही नियंत्रण कक्ष लगातार कार्यरत रहेगा। सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिल रही है। सासाराम के मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाता इकट्ठा हो गए हैं और अपने-अपने मतों का प्रयोग करने के लिए उत्सुक हैं।
कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
नोखा विधानसभा सीट – नागेन्द्र चन्द्रवंशी (JDU) अनिता देवी (RJD) नसरुल्लाह खां (Jansuraj)
डेहरी विधानसभा सीट- राजीव रंजन सिंह (LJPRV) गुडू कुमार चन्द्रवंशी (RJD) प्रदीप लल्लन सिंह (Jansuraj)
काराकाट विधानसभा सीट- महाबली सिंह (JDU) अरुण सिंह (CPIML) योगेन्द्र सिंह (Jansuraj)
करगहर विधानसभा सीट- बशिष्ठ सिंह (JDU) संतोष कुमार मिश्रा (Congress) महेन्द्र प्रसाद गुप्ता (CPI) रितेश पांडेय (Jansuraj)
सासाराम विधानसभा सीट- स्नेहलता कुशवाहा (RLM) सत्येन्द्र साह (RJD) बिनय कुमार सिंह (Jansuraj)
चेनारी विधानसभा सीट- मुरारी प्रसाद गौतम (LJPRV) मंगल राम (Congress) नेहा कुमारी (Jansuraj)
दिनारा विधानसभा सीट- आलोक कुमार सिंह (RLM) शशि शंकर कुमार उर्फ राजेश यादव (RJD) संजय कुमार (Jansuraj)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

