बागपत. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. घटना में 2 युवकों की मौत हो गई. वहीं घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- Delhi Blast के बाद राम मंदिर-हनुमानगढ़ी की बढ़ाई गई सुरक्षा, नोएडा-झांसी और मेरठ में चेकिंग अभियान शुरू, संदिग्ध वाहनों की हो रही जांच

बता दें कि घटना मेरठ-बागपत नेशनल हाइवे पर बालैनी टोल प्लाजा पर उस वक्त घटी, जब 3 बाइक सवार युवक एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान बाइक टोल प्लाजा के प्लेटफार्म से जा टकराई. जिसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. पूरी घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा होता देख लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘निष्पक्ष सूची बन रही है तो पेट में दर्द क्यों हो रहा…’, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- आप घुसपैठियों के साथ क्यों खड़े हैं

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान नितिन (24) और दिनेश (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.