Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच बीजेपी सांसद संजय जायसवाल बेतिया स्थित एक बूथ केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला।
सभी से मतदान करने का किया अनुरोध
मतदान करने से पहले मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता संजय जायसवाल ने कहा कि, सभी से अनुरोध है कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें। आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है। मुफ्त बिजली की व्यवस्था देता है। प्रत्येक महिला के खाते में 10 हजार जाते हैं। सभी से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें।
ज्योति सिंह ने किया जीत का दावा
वहीं, रोहतास के काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा कि, जनता से मैं बस इतना ही कहूंगी बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें। बस एक मौका चाहती हूं। जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं। लोग भी आकर बोल रहे हैं। परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा।
किसने क्या कहा?
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि 2005 से पहले और बाद की स्थिति का मूल्यांकन करके वोट दें। अपने बच्चों का भविष्य के निर्माण के लिए NDA को जिताएं।
वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, मतदाता हमारे पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और बिहार के विकास को ताकत दें। पहले चरण के चुनाव में ही हमने INDI गठबंधन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। दूसरे चरण में और अच्छी स्थिति होगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: पूर्णिया, किशनगंज और सीतामढ़ी में EVM खराब, कतार में खड़े हैं मतदाता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

