CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. वह सुबह 9.20 हेलीकॉप्टर से साबरमती के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ इनवेस्टर्स कनेटी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रायपुर के लिए भरेंगे उड़ान.


राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हाई लेवल मीटिंग आज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है. उनके दौरे को लेकर आज नवा रायपुर में हाई लेवल मीटिंग आयोजित की जाएगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह बैठक शाम 4 बजे मंत्रालय में शुरू होगी. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी. बैठक में वीसी के माध्यम से सभी प्रमुख विभागों और सरगुजा जिले के अधिकारी भी शामिल होंगे.
यूनिटी मार्च पदयात्रा आज
बलौदाबाजार में आज एक भारत श्रेष्ठ भारत सरदार 150@यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली जाएगी. यह कार्यक्रम रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. पदयात्रा दोपहर 3 बजे कालीबाड़ी चौक से शुरू होकर फाफाडीह चौक तक जाएगी. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा में आम नागरिक, बीजेपी कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित
रायपुर. उत्तर रेलवे के जम्मूतवी क्षेत्र में बीते दिनों हुए भूस्खलन के कारण ब्रिजों के मरम्मत कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन के मुताबिक 25 मार्च 2026 तक गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस अंबाला कैंट स्टेशन में समाप्त होगी तथा अंबाला कैंट-उधमपुर के मध्य रद्द रहेगी. इसी प्रकार 27 मार्च 2026 तक गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस अंबाला कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा उधमपुर से अंबाला कैंट के मध्य रद्द रहेगी. इसके अलावा 31 मार्च तक गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस जालंधर कैंट स्टेशन में समाप्त होगी तथा जालंधर कैंट से उधमपुर के मध्य रद्द रहेगी.
दुर्ग-हरिद्वार के बीच चार फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन
रायपुर. हरिद्वार दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा और कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दुर्ग-हरिद्वार-दुर्ग के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन क्रमांक 08743/08744 के रूप में दो-दो फेरों में कुल चार फेरे के लिए चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 08743 दुर्ग से 9 और 16 नवंबर को सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी. यह रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, कटनी, आगरा कैंट और निजामुद्दीन होते हुए अगले दिन दोपहर 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 08744 हरिद्वार से 10 और 17 नवंबर को रात 9 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 3 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में 18 कोच रहेंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 7 सामान्य, 8 स्लीपर और 1 एप्सी श्री सह एसी टू श्रेणी का कोच शामिल होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
