Pakistan Fear After Delhi Blast: दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान डर गया है। पाकिस्तान हुक्मरानों और पाकिस्तान सेना भारत के हमले से डर गया है। पाकिस्तान की घबराहत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं। उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।

बता दें कि  14 साल बाद दिल्ली एक बार फिर धमाके से दहल गई। 10 नवंबर को देर शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार मेंजोरदार धमाका हुआ। इसमें 2 महिलाएं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 घायल हैं।

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान डर गया है क्योंकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अब आतंकी हमला हुआ तो उसे भारत पर हमला माना जाएगा। भारत उसका जवाब पाकिस्तान को देगा। दिल्ली हमले के तार भी आतंकियों से जुड़ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान अब भारत के संभावित हमले से डर गया है। लिहाजा पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे। वही उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पाकिस्तान की घबराहत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे हैं।

ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की

वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (FCDO) ने धमाके के बाद भारत के कुछ इलाकों में यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसके नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर राज्य में यात्रा न करें।

अमेरिका और फ्रांस ने भी चेतावनी जारी की

अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे लाल किले के आसपास और पर्यटकों की भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और हर समय सतर्क रहें। उधर फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि धमाका 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल धमाके की वजह और मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं है। फ्रांसीसी दूतावास ने दिल्ली में मौजूद अपने नागरिकों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाले इलाके और घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही फ्रांसीसी यात्रियों से ‘फिल द आरियान’ पोर्टल पर पंजीकरण कराने को कहा गया है, ताकि इमरजेंसी कंडीशन में उनसे संपर्क किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m