Actor Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड के He-Man धर्मेंद्र नहीं रहे। दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। धर्मेंद्र ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। सांस लेने में परेशानी की वजह से सीनियर एक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। धर्मेंद्र के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को नसराली में हुआ था। 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के होने वाले थे।

10 नवंबर से पहले धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रिपोर्टर विक्की ललवानी ने पोस्ट कर बताया था कि सांस लेने में तकलीफ होने के चलते धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें ICU में रखा गया था।

देओल परिवार के करीबी सूत्र के अनुसार, धर्मेंद्र की बेटियों को पहले ही विदेश से मुंबई बुलाया गया है। बीती रात सनी देओल अस्पताल के बाहर बेहद भावुक नजर आए, वहीं बॉबी देओल भी अल्फा की शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट आए और पिता से मिलने पहुंचे थे। शाहरुख, सलमान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सोमवार देर रात ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे।

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में धर्मेंद्र की कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी। उनकी बाईं आंख की पारदर्शी परत यानी कि कॉर्निया डैमेज हो गई थी, जिसके बाद उनका कॉर्निया ट्रांसप्लांट (केराटोप्लास्टी) किया गया था। धर्मेंद्र को साल 2015-2020 के बीच कई बार पीठ दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और कमजोरी की शिकायत हुई थी। उन्हें पीठ दर्द और थकान की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

जल्द रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे। ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के यंग सोल्जर अरुण खेत्रपाल की कहानी है। अमिताभ बच्चन के नातिन अग्स्त्या नंदा ने फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल.खेत्रपाल के रोल में हैं।

पंजाब में जन्में धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल था

8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में जन्में धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल था। धर्मेंद्र के पिता स्कूल में हेडमास्टर हुआ करते थे। अपने गांव से मीलों दूर धर्मेंद्र ने एक बार सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ को देखा। इसके बाद उनपर एक्टिंग का जुनून सवार हो गया था। धर्मेंद्र ने 40 दिनों तक लगातार ‘दिल्लगी’ फिल्म देखी और इस फिल्म देखने के‍ लिए खूब दूर तक पैदल चलते थे। धर्मेंद्र फिर जानकारी मिली कि फिल्मफेयर पत्रिका नई प्रतिभा की खोज कर रही है, उन्होंने भी अपना फॉर्म डाल दिया और टैलेंट हंट में चुनकर मुंबई आ गए। फिर दिग्गज एक्टर की किस्मत ऐसी पलटी की उन्होंने सालों साल हिंदी सिनेमा में राज किया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m