अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने भारत के साथ व्यापार समझौते (ट्रेड डील) और टैरिफ में कमी को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक बेहतर व्यापार समझौते के करीब हैं। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अमेरिका भारत से आने वाले सामान पर लगाए गए टैरिफ को घटाने की दिशा में कदम उठा सकता है। ओवल ऑफिस में सर्जियो गोर के भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, “फिलहाल वे (भारत) हमसे प्यार नहीं करते, लेकिन फिर से वे हमें प्रेम करेंगे। हम एक बहुत अच्छी डील के करीब पहुँच चुके हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही एक संतुलित समझौता संभव है। ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका भारत से आने वाले सामान पर लगाए गए टैरिफ को घटाने को लेकर विचार कर रहा है। इस दौरान जब पत्रकारों ने टैरिफ घटाने को लेकर सवाल पूछा तो ट्रंप ने कहा, “सच है कि भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है, लेकिन यह सब रूस से तेल खरीदने की वजह से हुआ था। अब उन्होंने रूस से तेल की खरीद कम कर दी है। इसलिए टैरिफ भी घटाया जा सकता है।”

ट्रंप ने कहा,“हम भारत के साथ डील करने वाले हैं। फिलहाल वे हमें प्यार नहीं करते, लेकिन डील के बाद जरूर करेंगे। वे बहुत अच्छे वार्ताकार हैं, इसलिए सर्जियो को भी उन पर ध्यान रखना होगा। हम एक बहुत अच्छी डील के करीब हैं।” उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता वाला देश है और यहां करीब 1.5 अरब लोग रहते हैं। ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। सर्जियो भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ अब सहज हो गए हैं, इसलिए हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे।” इसी विषय पर कुछ दिन पहले भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी कहा था कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ रही है, हालांकि इसे अंतिम रूप देने में थोड़ा समय लग सकता है।

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भी सर्जियो गोर की नियुक्ति को दोनों देशों के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, “गोर राष्ट्रपति ट्रंप के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हैं। उनका नामांकन द्विपक्षीय संबंधों की प्राथमिकता और महत्व का संकेत है।” क्वात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं स्वागत करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक, गोर को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में भेज रहे हैं।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक