अनुराग शर्मा, सीहोर। जिले के थाना अहमदपुर निवासी एक प्रेमी जोड़ा अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और उचित आश्वासन नहीं मिलने पर वहीं धरने पर बैठ गया। पुलिस की समझाइश के बाद जैसे तैसे माने। इस विवाहित जोड़े ने आवेदन देकर अपने ससुरालियों से सुरक्षा का आश्वासन लेकर घर रवाना हुए।
मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह
दरअसल सीहोर जिले के थाना अहमदपुर अंतर्गत बाजार गांव निवासी पॉपर्टी डीलर योगेश शर्मा का प्रेम विवाह बैरसिया के गुनगा थाना अंतर्गत कालरा गांव निवासी अंजली शर्मा के साथ 05 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में हुआ। इस विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोग लगातार उस पर दवाब बनाकर तरह तरह से प्रताड़ित कर रहे है। ससुरालियों से भयभीत योगेश का आरोप है कि ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोग हथियार बंद होकर आए।
चाचा महेंद्र शर्मा पर जानलेवा हमला
9 सितंबर को चाचा महेंद्र शर्मा पर जानलेवा हमला कर उन्हे गंभीर घायल कर दिया। वारदात की एफआईआर के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। आरोपी लगातार उनका पीछा कर जान से मारने की कोशिश में लगे है। आज इसी मामले में गुस्साए पति पत्नी एसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। उनकी मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

