अयोध्या. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. जहां एक युवक को मनरोगी समझकर हाथ-पैर बांधकर रख दिया गया था, जिसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मामले के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली धमाके से ‘दहला’ देश: लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में UP के 2 लोगों की मौत, 2 घायल, घटना जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि हाईशुगर के मरीज सराय भनौली निवासी शालिग राम (51) को अयोध्या धाम के श्रीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां से जिसा अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने मनोरोगी बताकर भर्ती कर लिया. इस दौरान शालिग राम को एक वार्ड में हाथ-पैर बांधकर रख दिया गया. जहां शालिग राम को रखा गया था, वहां और कोई मरीज नहीं था.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर दौड़ी मौतः ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, 2 की उखड़ी सांसें, तीसरे का हाल देख चीख पड़े लोग

परिजनों का आरोप है कि वे हाई शुगर के मरीज थे. उनका हाथ-पैर बांधकर रखा गया. उन्हें खाना तो दिया गया, लेकिन हाथ-पैर बंधे रहने दिया, जिसकी वजह वे खाना नहीं खा सके और फिर उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं.