Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। मतादन के बीच एनडीए के सहयोगी और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।

दूसरे चरण में 80 सीटें जीतने का दावा

बिहार चुनाव वोटिंग लाइवः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि- दूसरे चरण में 80 से ज्यादा सीटे आने वाली है। बिहार में एनडीए को 160 सीट मिलने जा रहा है। वहीं, तेजस्वी के बीजेपी राज्यों से फोर्स मंगवाने पर मांझी ने कहा, देश में संघीय ढ़ांचा है जहां जरूरत होती है वहां फोर्स जाते हैं। सुरक्षा के लिए हर राज्यों से फोर्स मंगाया जाता है, इसका मतलब है कि वो फोर्स को हमेशा प्रभावित करते रहे हैं। तेजस्वी के कलम वाली सरकार बनने के दावे पर मांझी ने कहा, पहले पटना से गया 5 घंटा में पहुंचते थे। तेजस्वी क्या चाहते है फिर से लोग गड्ढे वाले सड़क पर चले? बिहार में पहले 700 मेगावाट बिजली थी। क्या फिर अंधेरा में चला जाए?

बिहार पर पीएम मोदी की नजर

उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी की नजर बिहार पर है बड़ा विकास होने जा रहा है। बिहार में बदलाव एनडीए से ही आ सकता है। वहीं, दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर मांझी ने कहा कि, हमारे लोगों से थोड़ी चूक हुई है, जिसके कारण यह ब्लास्ट हुआ है। आतंकवादी ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदला लेना चाहता है। पहले भी कोशिश किया था, जिसे फेल कर दिया गया था, हमारा देश आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अगुआ बना हुआ है।

एनडीए के पक्ष में वोटिंग करने की अपील

जीतन राम मांझी ने दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग पर कहा कि, लोगों से मेरी दिल से अपील है जिस प्रकार से आप लोगों ने 6 तारीख को मतदान किया, आज उससे भी ज्यादा मतदान करें और NDA के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि, आज सड़कें अच्छी बन गई हैं, बिजली 24 घंटे आ रही है… अस्पताल में दवाइयां हैं, नहीं तो पहले जानवर बैठते थे। इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती है। हम जनता से अपील करते हैं कि खूब वोट दें और NDA के पक्ष में वोट दें।

ये भी पढ़ें- ‘बिहार को अब 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭-𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 और 𝐑𝐢𝐬𝐞 चाहिए’, दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच तेजस्वी का बड़ा बयान