CG Crime News : मनेंद्र पटेल, दुर्ग. भिलाई के सेक्टर 7 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में चाकूबाजी की वारदात हुई है. एक ही क्लास के दो छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से पीठ और कंधे पर घातक वार कर दिया. घटना में घायल छात्र को उसके पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. इसके बाद घायल के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है. मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है. (भिलाई के स्कूल में चाकूबाजी)



जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रेलवे कॉलोनी निवासी ऑटो चालक रमेश महतो के बेटे रवि महतो के साथ उसके क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट विकास बाघ नाम ने हमला किया है. कॉल पर घातक वार की पिता रमेश को सूचना दी गई. जिसके बाद वह अपने घायल बेटे को शासकीय अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज फिलाहाल जारी है.

