MP Alert after Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में धमाके के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, भीड़भाड़ वाली जगहों और अन्य संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इंटेलिजेंस, राज्य सायबर पुलिस भी अलर्ट है। वहीं अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
भोपाल में हजारों की संख्या में पुलिस जवानों का डिप्लॉयमेंट किया जा रहा है। जिलेभर की पुलिस फोर्स को भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाया गया। हर सार्वजनिक स्थान पर बड़े पैमाने पर सख्त चेकिंग होगी। दरअसल, दिल्ली और भोपाल की ट्रेन, रोड और हवाई मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी है। भोपाल से बैन और आतंकी संगठनों से जुड़े हुए अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विस्फोट पर CM डॉ. मोहन ने जताया दुख: मृतकों के परिजनों के लिए जताई संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
भोपाल एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई
भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद भोपाल एयरपोर्ट की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट पर सोमवार रात से विजिटर पास बंद कर दिए है। साथ ही सीआईएसएफ के जवानों की संख्या, एग्जिट और डिपार्चर गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सीसीटीवी के माध्यम से भी नज़र रखी जा रही है। इधर, रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस ने कमिंग सर्च ऑपरेशन किया। डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉड के साथ मिलकर जांच की गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों के बैग्स चेक किए गए।
अलर्ट मोड में आर्थिक राजधानी
इंदौर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में सघन चेकिंग की गई। बीडीएस की टीम ने पार्किंग स्थलों पर सर्चिंग की। सड़कों पर आने जाने वालों से पूछताछ की गई। वहीं पुलिस ने आम लोगों से कहा है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

जबलपुर में रखी जा रही नजर
जबलपुर रेलवे को भी हाईलाइट किया गया। देर रात सभी रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग की गई। डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड रेलवे की सभी टुकड़ियों ने चेकिंग अभियान चलाया। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

उज्जैन में पुलिस की सख्त चौकसी
उज्जैन में भी पुलिस प्रशासन सतर्क है। शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। महाकाल मंदिर क्षेत्र की पार्किंग में वाहनों की सघन जांच की गई। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों देवास गेट, नानाखेड़ा, फ्रीगंज और इंदौर रोड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

खंडवा में चलाया सर्च अभियान
खंडवा जिला भी अलर्ट मोड पर है। यहां पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ सर्च अभियान चलाया। गाड़ियों की चेकिंग लगातार जारी है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास जांच की जा रही है। जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

विदिशा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विदिशा में भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। अलर्ट के बाद विदिशा रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात है। यात्रियों और उनके सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। ट्रेनों के डिब्बों की भी सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियों की टीम लगातार स्टेशन पर निगरानी बनाए हुए है और हर यात्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन के बाद भोपाल विदिशा स्वामी विवेकानंद चौराहे पर चौकसी बढ़ाई गई है, यहां बहार से आने जाने वाली गाड़ियां की चेकिंग की जा रही है। दरअसल, विदिशा रेलवे स्टेशन, दिल्ली रूट का अहम रेलवे स्टेशन माना जाता है। दिल्ली से आने-जाने वाली सभी मुख्य ट्रेनें इसी ट्रैक से होकर गुजरती हैं।

दिल्ली में कार में हुआ था ब्लास्ट
गौरतलब है कि भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को कार में ब्लास्ट हुआ। i-20 कार नंबर HR 26 CE 7674 में धमाका हुआ है। जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। गाड़ी में भारी विस्फोटक होने की वजह से धमाका होने की आशंका जाहिर की गई है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

