CG News : मनोज यादव, कोरबा. एसईसीएल के दीपका खदान क्षेत्र में सड़क हादसे में निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई. घटना न्यू सीएचपी, PQR-1 ड्राइव हाउस के सामने हुई. मृतक की पहचान बुड़गहन (बलौदा) निवासी निलेश पटेल (25) के रूप में हुई है. दीपका थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है. (कोरबा में सड़क हादसा)

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 10 नवंबर की रात है. निलेश पटेल नियोजित निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी से काम से घर जा रहे थे. इसी दौरान वह तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आ गए. बाइक समेत निलेश भारी वाहन के नीचे आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात की है. एसईसीएल के दीपका खदान के पास इरेक्शन यार्ड के सामने हादसा हुआ है. जहां से बुड़गहन (बलौदा) निवासी निलेश पटेल (25) मौत हो गई.