शाहजहांपुर. वो कहते हैं न सत्ता का नशा जब किसी के सिर चढ़कर बोलता है तो वो अपने आगे किसी की सुनने को तैयार नहीं होता. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. भाजपा विधायक बाबूराम पासवान गाड़ी और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई. जिसके बाद विधायक बाबूराम पासवान इस कदर गुस्सा हुए कि हर्जाने के तौर पर गरीब ई-रिक्शा चालक पर 4000 रुपए देने का दबाव बनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- इलाज के नाम पर दी ‘मौत’! जिला अस्पताल में मरीज के साथ क्रूरता, डॉक्टरों ने मनोरोगी समझकर बांधे हाथ-पांव, तोड़ा दम, जिंदगी छीनने वालों पर कार्रवाई कब?

बता दें कि पूरा मामला तिकुनिया चौराहे का है. जहां लखीमपुर खीरी का छत्रपाल ई-रिक्शा लेकर खड़ा था. इसी दौरान बीजेपी विधायक बाबूराम की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को ठोकर मारी. घटना में विधायक की गाड़ी का इंडिकेटर टूट गया. हद तो तब हो गई जब विधायक माफी मांगने की बजाय ई-रिक्शा चालक पर ही बिफर पड़े और 4000 रुपए हर्जाना मांगने लगे. इस दौरान ई-रिक्शा चालक ने कहा, साहब, गरीब हूं कहा से दूंगा. जिसके बाद विधायक बदसलूकी करने लगे.

इसे भी पढ़ें- ओ भई… ये क्या हो गया! सांप के डसते ही दर्द से चीखा युवक, चली गई आवाज, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

वहीं विधायक की बदसलूकी देखकर आसापस के लोग मौके पर पहुंचे और कहा चंदा करके उनका हर्जाना देंगे. उसके बाद भी विधायक अपनी जिद पर अड़े रहे. विधायक का रवैया देखकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया, जिसके बाद विधायक मौके से चले गए. पूरी घटना का किसी ने वीडियो रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.