शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित पदयात्रा में शामिल हुए। उनके साथ जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग एकता रैली में शामिल हुए। सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश लेकर पदयात्रा निकलेगी। आदिवासी कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, देशभक्ति के नारे से कार्यक्रम स्थल गूंजा।

षड्यंत्रों से देश को सुरक्षित रखा

इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन ने कहा- पूरे देश में सरदार के कामों को स्मरण करने के लिए देश प्रदेश में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आजादी के लिए अंग्रेजों से संघर्ष, पाकिस्तान समेत षड्यंत्रों से देश को सुरक्षित रखा। इनके कामों को देश विश्व और प्रदेश कभी नहीं भूल सकता।

पटवा के योगदान का किया स्मरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा को श्रद्धांजलि दी। पटवा की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उनके योगदान को नमन किया। मुख्यमंत्री ने लिया संकल्प कि-पटवा जी के आदर्शों पर चलकर प्रदेश का विकास करेंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जर्जर एफडीआर सड़क पर सांसद की दो टूकः बोले- निर्माणी कंपनी को छोड़ा नहीं जाएगा, होगी कार्रवाई

दिल्ली हादसा बेहद दुखद

दिल्ली ब्लास्ट को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बेहद दुखद बताया। कहा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उसकी जांच कर रहे हैं और विस्तार से सारी बातें वो प्रेस में बताने वाले है। ऐसी किसी घटना में भारत सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निपटने में सक्षम हैं। ऐसी कोई भी घटना के जवाबदार लोग कभी भी बचे नहीं है। जब और जहां जरूरत पड़ी भारत सरकार अपनी कार्रवाई से साबित करती रही है।

दिल्ली ‘उद्योग संगम’ में MP करेगा नवाचारों की प्रस्तुति: CM डॉ. मोहन निवेशक फ्रेंडली विजन को राष्ट्रीय मंच

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H