मिशलेश गुप्ता, जशपुर। नवंबर महीने में जाकर प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. पहली बार इस मौसम में जशपुर जिले के खेतों में बर्फ की सफेद चादर देखने को मिली, आज सुबह पुआल में बर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : अरपा के प्रदूषण पर सख्त हुआ बिलासपुर निगम, एसटीपी के निर्माण में देरी पर ठेकेदार पर लगाई सवा दो करोड़ की पेनाल्टी

जशपुर जिले में बीती रात तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क गया था. पंडरापाठ क्षेत्र के लोगों को बर्फ जैसी सर्दी का अहसास हुआ. केवल जशपुर जिले में ही नहीं बल्कि उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उत्तर छत्तीसगढ़ के ही अंबिकापुर में प्रदेश का सबसे कम 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

बात करें मध्य छत्तीसगढ़ की तो राजधानी रायपुर की तो 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. समीप स्थित माना में 13.2 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 13.4, पेंड्रारोड में 10.2, जगदलपुर में 15.7 और दुर्ग में 10.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.