पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण (Bihar Election 2025 Phase 2 Voting) में मतदान जारी है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक बिहार में कुल 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

संभावना जताई जा रही है

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। मौसम सुहावना होने के कारण दोपहर तक मतदान प्रतिशत में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।

किस जिले में सबसे ज्यादा मतदान

सुबह 11 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिला में मतदान प्रतिशत के मामले में सबसे आगे है। यहां 34.74 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। इसके बाद गया (34.07%), जमुई (33.69%), पूर्णिया (32.94%) और बांका (32.91%) का स्थान है। इन जिलों में मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

किस जिले में सबसे कम मतदान

वहीं कुछ जिलों में मतदान की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही। मधुबनी में सबसे कम 28.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद नवादा (29.02%), भागलपुर (29.08%), रोहतास (29.80%) और सीतामढ़ी (29.81%) में भी अब तक कम मतदान दर्ज किया गया है।

कुल औसत मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। दिन चढ़ने के साथ मतदान में और बढ़ोतरी की उम्मीद है।