PM Modi React On Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। भूटान की धरती से हुंकार भरते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस धमाके के पीछे शामिल षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं भारी मन से भूटान आया हूं क्योंकि बीती शाम (10 नवंबर) की घटना ने पूरे राष्ट्र को गहरे आघात में डाल दिया है।
दरअसल पीएम मोदी आज से भूटान के दौरे पर है। ने भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगाय़ सभी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पीएम ने पूरे मामले में बड़े स्तर पर जांच कराने की बात भी कही है।
पीएम मोदी ने अपनी स्पीच शुरू करते हुए कहा, “आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। इसके पीछे को षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है। मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार-विमर्श चल रहा था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है। सदियों से भारत और भूटान का संबंध बहुत ही गहन, आत्मीय और सांस्कृतिक रहा है. इसलिए, इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना, भारत का और मेरा कमिटमेंट था।
पीएम मोदी ने भूटान को लेकर कही ये बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भूटान, वहां के राजपरिवार और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के बीच सदियों से आत्मीय, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध रहे हैं, जो दोनों देशों की साझी विरासत को दर्शाते हैं। पीएम मोदी ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होना न केवल भारत के लिए बल्कि उनके लिए भी एक दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा भूटान के साथ खड़ा रहेगा और दोनों देशों के रिश्ते समय के साथ और मजबूत होंगे।
राजनाथ सिंह का भी सामने आया बयान
प्रधानमंत्री मोदी के बयान से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। राजनाथ ने इस कॉन्फ्रेंस में कहा- जांच के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। अभी हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. जांच एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं। समय आने पर पूरे मामले की जांच सार्वजनिक की जाएगी, लेकिन एक बात मैं कह रहा हूं कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।
पूरे मामले में अमित शाह खुद एक्टिव
दिल्ली में ब्लास्ट की खबर आते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद एक्टिव हैं। सोमवार (10 नवंबर) को ब्लास्ट की खबर मिलने के कुछ घंटे बाद ही शाह घटनास्थल पर पहुंचे। वे अस्पताल भी गए, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा आधिकारिक तौर पर सामने आया। शाह ने इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख के साथ बैठक की है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

