CG NAXAL ENCOUNTER : सुरेश परतागिरी, बीजापुर. बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. घने जंगल में सुबह से मुठभेड़ जारी है, जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जवानों ने बड़े नक्सली नेताओं को घेरा हुआ है. (बीजापुर के नक्सल पार्क एरिया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़)
इसे भी पढ़ें : बादी गैंग के सदस्य उमेश सिंह की मौत पर भड़के परिजन, शव लेने से इंकार करने के बाद अब मुआवजे पर अड़े…


जानकारी के अनुसार, सरकार की एंटी नक्सल नीति पर नेशनल पार्क एरिया में बड़ी मीटिंग होने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा जवानों की संयुक्त टीम को सोमवार देर रात रवाना किया गया. मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों ने बड़े नक्सली लीडरों को घने जंगल में घेरा हुआ है. मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. फिलाहाल रुक-रुककर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. एसपी ने मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी कि ऑपरेशन जारी है.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके की मुठभेड़ को लेकर कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शेड्यूल है, जो समय से लॉन्च भी हो रहे हैं. पुनर्वास करने वालों को आने का सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा. नक्सलियों की सर्चिंग प्रक्रिया चल रही है. अगर हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

