Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक दूसरे चरण में कुल 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच सीएम नीतीश कुमार अचानक से जदयू कार्यालय पहुंचे हैं।
चुनावी मॉनिटरिंग व्यवस्था का किया निरीक्षण
दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की ओर से चल रही चुनावी मॉनिटरिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। सीएम ने जेडीयू कार्यालय का दौरा करते हुए एक-एक विभाग और चैंबर का स्वयं मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।
मीडिया से बातचीत में विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री खुद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। जो रुझान मिल रहे हैं और कार्यकर्ताओं से जो सूचना आ रही है, वह बेहद उत्साहजनक है। एनडीए के पक्ष में हर क्षेत्र में जबरदस्त मतदान हो रहा है। पहले चरण की तरह इस बार भी खासकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। जदयू कार्यालय में नीतीश कुमार के पहुंचने से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र से आ रहे मतदान रुझानों की सीधी रिपोर्ट ली और अगली रणनीति पर चर्चा की।
सीएम नीतीश को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल
विपक्ष पर निशाना साधते हुए विजय चौधरी ने आगे कहा कि, तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि वे 18 तारीख को शपथ लेंगे और 14 को परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएंगे। शपथ लेने से किसी को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन बिहार के राज्यपाल शपथ नीतीश कुमार को ही दिलाएंगे।
मानसिक दिवालियापन का शिकार है कांग्रेस
वहीं कांग्रेस की ओर से आए एक ट्वीट पर भी विजय चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस ने जहां जदयू उम्मीदवार न होने पर राजद को वोट देने की अपील की थी, इस पर चौधरी ने कहा कि, यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन और हास्यास्पद बयान है। जिस पार्टी की अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं है, वह जदयू पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

