लखनऊ. प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दिल्ली ब्लास्ट मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. साथ ही धमाके के पीछे किसका हाथ जांच एजेंसियों द्वारा खुलासा करने की बात कही है. इस दौरान राजा भैया ने सीएम योगी के सबसे चर्चित बयान को दोहराया है.
इसे भी पढ़ें- सत्ता का नशा है क्या नेता जी! बीजेपी विधायक बाबूराम की स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा मारी टक्कर, माफी मांगने की बजाय वसूली का बनाया दबाव, फिर…
बता दें कि विधायक राजा भैया ने दिल्ली में हुए एक कार में धमाके को लेकर सरकारी एजेंसियों की तारीफ करते हुए कहा कि खुलासा तो हो ही जाना है. जबकि, प्रदेश और केंद्र में ऐसी सरकार है जिसके ताप से कोई अपराधी बचेगा नहीं, राजा भईया ने कहा कि जितने भी लोग है वो इस बात को जानते है कि इस ब्लास्ट के पीछे कौन षड्यंत्रकारी है. खुलासा होते ही उसके खिलाफ जंग शुरू कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- इलाज के नाम पर दी ‘मौत’! जिला अस्पताल में मरीज के साथ क्रूरता, डॉक्टरों ने मनोरोगी समझकर बांधे हाथ-पांव, तोड़ा दम, जिंदगी छीनने वालों पर कार्रवाई कब?
इतना ही नहीं राजा भैया ने सीएम योगी के बयान जो काफी ट्रेंड में रहा है उसे दोहराया है. सीएम योगी ने कई मंचों से बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया था. जिसे दोहराते हुए राजा भैया ने भी कहा, बंटोगे तो कटोगे. अब सियासी गलियारों में उनके बयान की खूब चर्चा हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

