रोहित कश्यप, मुंगेली। जनपद पंचायत लोरमी के ग्राम पंचायत लालपुर में सरकार की महती योजनाओं की धज्जियां उड़ाने वाला मामला सामने आया है. यहां अविवाहित लोगों की फर्जी शादी और फर्जी बच्चे जोड़कर राशन कार्ड बनाए गए हैं. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत करते हुए इसे इसे गरीबों के हक पर सीधा डाका करार दिया है.

यह भी पढ़ें : उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप, खेतों में पहली बार नजर आया सीजन का पहला बर्फ…

शिकायतकर्ताओ का कहना है कि इस मामले की शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक की गई है. मामले की जांच की बात तो हो रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नही हुई है. शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत लालपुर की उचित मूल्य दुकान “करूणा माता स्व सहायता समूह, ग्राम मारूकापा” में फर्जी राशन कार्डधारियों को वर्षों से अनाज दिया जा रहा है.

आवेदन में कहा गया है कि कई कार्डधारी कुंवारे हैं, मगर उनके कार्ड में पत्नी और बच्चों के नाम तक दर्ज हैं, जबकि असल में उनका विवाह ही नहीं हुआ. आरोप है कि यह सब ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच द्वारा 4 हजार रुपए लेकर जनपद कार्यालय में फर्जी कागजात लगवाकर कराया गया.

सौंपी 12 फर्जी कार्डों की सूची

शिकायत में कुल 12 राशन कार्ड नंबरों की सूची दी गई है, जो दुकान क्रमांक 402007078 से संबंधित हैं. सूची में शामिल कुछ नाम अंजनी / विकास कुमार, अनामिका बारे / महेश कुमार बारे, अनीता टंडन / एवन, अमृता बघेल / सूर्यकांत बघेल, शिवानी डाहिरे / मोतीलाल डाहिरे आदि. इनमें कई नाम कुंवारों के हैं, जिनकी “कागज़ी शादी” और “फर्जी बच्चे” दिखाकर कार्ड जारी किए गए. ऐसा दावा किया गया है.

ग्रामीणों में नाराजगी

ग्रामीणों ने कहा कि लालपुर में वर्षों से फर्जीवाड़ा चल रहा था और अब इसका खुलासा हुआ है. ग्रामीणों की मांग है कि इस घोटाले में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो ताकि कोई भी आगे से सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग न कर सके. अब पूरा गांव के लोगों की नजर इस बात पर है कि क्या फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों पर कार्रवाई होगी, या फिर मामला एक बार फिर फाइलों में दबकर रह जाएगा.

खाद्य अधिकारी की प्रतिक्रिया

जिला खाद्य अधिकारी प्रखर कुमार डड़सेना ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि जांच में यदि राशन कार्ड फर्जी पाए जाते हैं, तो उन्हें निरस्त किया जाएगा. इसके साथ जो भी व्यक्ति या अधिकारी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.