महोबा. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक कुएं में 3 बहनों की लाश उफनाते हुए मिली है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चियों की लाश को बाहर निकलवाया. पुलिस ने तीनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- सत्ता का नशा है क्या नेता जी! बीजेपी विधायक बाबूराम की स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा मारी टक्कर, माफी मांगने की बजाय वसूली का बनाया दबाव, फिर…
बता दें कि पूरा मामला थाना अजनर के आरी गांव का है. जहां तीन बहनें घर के बाहर खेल रही थी. खेलते-खेलते तीनों अचानक से कहीं गायब हो गईं. तीनों बहनें जब काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया. काफी देर खोजने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस गांववालों के साथ खोजबीन में जुटी. इसी दौरान तीनों की लाश कुएं में उफनाते नजर आई. जिसके बाद परिजनों को जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- इलाज के नाम पर दी ‘मौत’! जिला अस्पताल में मरीज के साथ क्रूरता, डॉक्टरों ने मनोरोगी समझकर बांधे हाथ-पांव, तोड़ा दम, जिंदगी छीनने वालों पर कार्रवाई कब?
घटना के बाद परिवार और गांववालों के बीच हड़कंप मच गया. उसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से तीनों बहन की लाश को कुएं से बाहर निकलवाया. गांव वालों ने घटना को संदिग्ध बताया है. पुलिस परिजनों से पूछताछकर जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही तीनों बच्चियों की मौत की असल वजह का पता चल सकेगा. मरने वाली बच्चियों की पहचान रूचि (7), पांच वर्षीय पुष्पा व तीन वर्षीय दीक्षा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

