Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक दूसरे चरण में कुल 47.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच नवादा के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से एक गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के बाद दो पक्षों में मारपीट की खबर सामने आई है, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लिया
पूरी घटना माफीगढ़ गांव की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, क्षतिग्रस्त वाहन एक महिंद्रा स्कॉर्पियो (नंबर JH01 AP 9488) है, जो लालमोहन शर्मा, पिता मधुसूदन सिंह, निवासी रेवाड़ा, जगदीशपुर, नवादा की बताई गई है।
किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं
स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बूथ को नुकसान पहुंचाने या चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा की खबर निराधार है। पुलिस ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और सामान्य वातावरण में जारी है, और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: अरवल से दुखद खबर, वोटिंग के दौरान मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

