परवेज आलम/ बगहा /पश्चिमी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के नौरंगिया दोन और बनकटवा दोन पंचायतों के लोगों ने सड़क, पुल और बिजली की सुविधा नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार इन दोनों पंचायतों के 19 मतदान केंद्रों पर करीब 15000 मतदाताओं ने वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
मतदाताओं ने किया विरोध
रामनगर विधानसभा के दोन क्षेत्र में 22 गांवों के मतदाता आज विकास के अभाव के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करा रहे हैं। यह इलाका नेपाल की तराई और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बसा है, जहां बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है।
व्यवस्था की मांग कर रहे
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से वे सड़क, पुल और बिजली की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसलिए उन्होंने इस बार मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। एक नाराज मतदाता ने कहा जब तक सड़क और बिजली नहीं मिलेगी, तब तक वोट नहीं देंगे। हर चुनाव में वादे होते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं होता।
प्रशासन मतदाताओं को मनाने में जुटा
वहीं रामनगर विधानसभा की आरओ अंजेलिका कृति ने बताया कि सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक चलेगा। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक आने के लिए समझाने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नाराज मतदाताओं से बातचीत के निर्देश दिए गए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन दोपहर तक लोगों को मतदान के लिए राजी कर पाता है या नहीं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

