पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई। राज्य चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अब तक औसतन 47 से 50 प्रतिशत के बीच मतदान दर्ज किया गया है।

सबसे ज्यादा मतदान

सबसे अधिक मतदान किशनगंज जिले में हुआ है, जहां 51.86 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसके बाद गया (50.95%), जमुई (50.91%) और बांका (50.07%) जैसे जिलों में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं कैमूर (49.89%), पूर्णिया (49.63%) और औरंगाबाद (49.45%) में भी मतदान का प्रतिशत उत्साहजनक रहा।

सबसे कम मतदान

दूसरी ओर मधुबनी जिले में सबसे कम यानी 43.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। नवादा (43.45%), भागलपुर (45.09%) रोहतास (45.19%) और सीतामढ़ी (45.28%) में भी अपेक्षाकृत कम मतदाता वोट डालने पहुंचे।
अरवल (47.11%), अररिया (46.87%), जहानाबाद (46.07%), कटिहार (48.50%), पूर्वी चंपारण (48.01%), पश्चिमी चंपारण (48.91%), शिवहर (48.23%) और सुपौल (48.22%) में मतदान औसत के आसपास रहा।

क्या बोले अधिकारी

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुबह के मुकाबले दोपहर बाद मतदान में तेजी देखी गई। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। दूसरे चरण का मतदान कई महत्वपूर्ण सीटों पर मुकाबले की दिशा तय करेगा। अब सबकी निगाहें 122 सीटों के इस निर्णायक चरण के नतीजों पर टिकी हैं।