अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जहां पूरे प्रदेश में मतदान जोरों पर है, वहीं रोहतास जिले से लोकतंत्र के पर्व के बीच एक चिंताजनक खबर आई है। शिवसागर प्रखंड के रोझई गांव में ग्रामीणों ने अपने बच्चों के भविष्य और शिक्षा के अधिकार की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

वे मतदान नहीं करेंगे

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण नहीं किया जाएगा, वे मतदान नहीं करेंगे। मंगलवार सुबह से ही गांव के मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने बैनर और पोस्टर लेकर बहिष्कार का ऐलान कर दिया। गांव की गलियों में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे विद्यालय दो, तभी वोट दो जैसे नारे लगाते देखे गए।

समझाने-बुझाने का प्रयास

वोट बहिष्कार की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। शिवसागर के बीडीओ और पुलिस अधिकारी स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। दोपहर दो बजे तक किसी भी ग्रामीण ने मतदान केंद्र पर वोट नहीं डाला था।

निर्माण का आश्वासन दिया था

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में भी उन्होंने यही मांग उठाई थी और प्रशासन ने विद्यालय निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी आज तक उस वादे पर अमल नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे सिर्फ लिखित आश्वासन पर ही मतदान करने पर विचार करेंगे।

दूर जाकर पढ़ना पड़ता है

स्थानीय निवासी रामप्रवेश सिंह ने कहा हमारे बच्चों को पांच किलोमीटर दूर जाकर पढ़ना पड़ता है। बरसात में रास्ता बंद हो जाता है। अगर स्कूल नहीं बनेगा तो हम वोट क्यों डालें? वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है और इस मामले को जिला मुख्यालय तक पहुंचा दिया गया है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि शाम तक बातचीत के बाद कुछ मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंच सकते हैं।