NIA will investigate Delhi blast: दिल्ली ब्लास्ट की जांच एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) करेगा। गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार ब्लास्ट के 20 घंटे बाद मामले की जांच NIA को सौंप दी है।  यह कदम घटना की गंभीरता और आतंकवादी संभावित कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। NIA अब धमाके की पूरी जांच, संदिग्धों के नेटवर्क का पता लगाने और जिम्मेदारों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।

इधर सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली कार धमाके में साजिश का मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर मारा गया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। डॉक्टर उमर ही साजिश का मास्टरमाइंड था।

पुलिस के मुताबिक, कार में बैठे शख्स का नाम डॉ. मोहम्मद उमर नबी था। वह पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमर ने विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया। वहीं दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉक्टर उमर के पिता को हिरासत में लिया गया है। मां और दो भाई पहले से हिरासत में हैं। इधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से उसके दोस्त डॉ. सज्जाद को हिरासत में लिया है।

बता दें कि 10 नवंबर की शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ था। ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। 20 घायलों का इलाज चल रहा है। दो शवों की पहचान हो गई है। बाकी की पहचान DNA टेस्ट से होगी।

NSG की टीम हादसे वाली जगह पर सबूत इकट्ठा कर रही है।

अल फलाह यूनिवर्सिटी के 3 कर्मचारी हिरासत में, डॉ. उमर यही पढ़ाता था

अल फलाह यूनिवर्सिटी में सक्रिय छापेमारी जारी है। हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रही है। अल फलाह यूनिवर्सिटी की लैब से पुलिस ने 3 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m