इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। बीती रात देश की राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले के पास कार में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना को देख होशंगाबाद-इटारसी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने अपनी विधानसभा और नर्मदापुरम जिले को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर और पिपरिया में बाहरी व्यक्ति आ रहे हैं और अपना व्यापार कर रहे हैं। प्रशासन उनकी तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद MP सीएम डॉ मोहन ने ली बैठक: कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने दिए ये अहम निर्देश
विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने कहा कि शहर और जिले में बाहरी व्यक्ति आकर बड़ा किराया देकर अपना व्यापार कर रहे है।उनकी जांच हो इस बात के लिए स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा। एडीजे इंटेलिजेंट को भी पत्र लिखा गया है। लेकिन इसके बाद क्या कार्रवाई हुई, मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली। मैं अभी भी में चिंतित हूं और किसी घटना को किसी घटना से नहीं जोड़ता हूं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बागेश्वर धाम में सर्चिंग, खजुराहो मंदिर के चारों तरफ होगी BDDS टीम की तैनाती, हाई अलर्ट मोड पर एमपी
उन्होंने आगे कहा, शहर में पचासों हाथ ठेले वाले बाजार की सड़कों पर दादागिरी से अपना व्यापार कर रहे हैं। नगरपालिका की टीम उन्हें हटाने जाती है तो उनसे भी झगड़ा करते हैं। मैं बहुत ज्यादा चिंतित हूं कि उनके द्वारा शहर में कोई उपद्रव न किया जाए। प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देते हुए बाहरी व्यक्तियों की जांच कर उन्हें शहर से बाहर निकलना चाहिए, ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

