न्यायमुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश में चोरों में अब कानून का भी भय नहीं है। अनूपपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर में पर चोरों ने धावा बोला है। घर पर क्या चोरी हुई है ,अभी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही हैं।

बड़ी खबरः सरपंच और सचिव के खिलाफ FIR, निर्माण कामों में लगे भ्रष्टाचार के आरोप, दोनों फरार

न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार वर्मा के घर चोरी की वारदात

अनूपपुर जिला मुख्यालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर विनोद कुमार वर्मा के घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के लिए वह दिल्ली गए थे। आज सुबह 11 बजे के आसपास जब चपरासी घर गया, तो घर पर ताला टूटा हुआ था। जिसकी जानकारी उन्होंने न्यायिक मजिस्ट्रेट को दी।

तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल

थाना प्रभारी ने किया मौका मुआयना

न्यायिक मजिस्ट्रेट भी अनूपपुर पहुंचे और उन्होंने कोतवाली को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल अभी क्या क्या चोरी हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H