पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को हुए मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के आंकड़े अब सामने आ गए हैं। इस चरण में औसतन मतदान प्रतिशत 60.14% रहा, जो पहले चरण की तुलना में करीब 5 प्रतिशत ज्यादा है।

66.10% वोट पड़े

सबसे अधिक मतदान मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज में हुआ, जहां कुल 66.10% वोट पड़े। वहीं पूर्णिया (64.22%), कटिहार (63.80%), जमुई (63.33%), और बांका (63.03%) जिलों में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लिया। इन जिलों में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई बूथों पर महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक देखी गई।

कम मतदान नवादा जिले में हुआ

वहीं सबसे कम मतदान नवादा जिले में हुआ, जहां केवल 53.17% वोट दर्ज किए गए। मधुबनी (55.53%) और रोहतास (55.92%) जिले भी कम मतदान वाले क्षेत्रों में शामिल रहे। चुनाव आयोग के अनुसार, इन जिलों में कुछ इलाकों में शुरुआती घंटों में EVM खराबी और मतदाता सूची संबंधी शिकायतों के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही।

मतदान औसत से थोड़ा कम रहा

इसके अलावा औरंगाबाद (60.59%), गया (62.74%), कैमूर (62.26%), सुपौल (62.06%), और पश्चिम चंपारण (61.99%) में मतदान ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं भागलपुर (58.37%), अरवल (58.26%), जहानाबाद (58.72%), और सीतामढ़ी (58.32%) में मतदान औसत से थोड़ा कम रहा। कुल मिलाकर, दूसरे चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, केवल कुछ जिलों में हल्की झड़पों और EVM गड़बड़ियों की खबरें आईं। अब सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद तय होगा कि जनता ने किसके पक्ष में फैसला सुनाया है।