Vastu Tips 2025: नवंबर में जरूर घर लाएं ये पांच शुभ वास्तु वस्तुएं, बढ़ेगा धन

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवंबर का महीना घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन बढ़ाने के लिए बहुत शुभ माना जाता है.

अगर इस समय आप कुछ खास वस्तुएं घर में लाते हैं तो आने वाला साल आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा.

नवंबर में घर में श्रीयंत्र, शिवलिंग, पिरिट क्रिस्टल बॉल, शालिग्राम और स्वस्तिक यंत्र जैसे शुभ प्रतीक रखने से 2026 में धन, सफलता और शांति का योग बनता है.

भगवान विष्णु का प्रतीक माने जाने वाले शालिग्राम को घर में रखना अत्यंत शुभ है. इससे परिवार में सुख, शांति और आध्यात्मिक उन्नति होती है.

इसे तुलसी के पौधे के पास या विष्णु मूर्ति के साथ रखें और दूध, दही, घी, शहद व गंगाजल से नियमित पूजा करें. स्वस्तिक यंत्र हिंदू धर्म में मंगल और शुभता का प्रतीक है.

इसे मुख्य दरवाजे, दुकान या वाहन पर लगाने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं. लाल रंग का स्वस्तिक सबसे शुभ माना जाता है

यह घर में सौभाग्य, सफलता और सुख-समृद्धि बनाए रखता है.

Hanuman Puja: मंगलवार के दिन भूल कर भी न करें ये गलती, हनुमान जी हो सकते हैं नाराज