लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक युवक घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। जिसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वो तुरंत मौक पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी लगाने से बचाया। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे समय रहते नीचे उतार लिया और उसकी जान बचाई।
यूपीएल फैक्ट्री में चालक पद पर कार्यरत है युवक
यह पूरा मामला जिले के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है। जहां यूपीएल फैक्ट्री में चालक पद पर कार्यरत ग्राम कूढ़ा निवासी गुड्डू (32) आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। किसी बात को लेकर उसका पत्न के साथ विवाद हो गया। पत्नी की बात से युवक बुरी तरह भड़क गया और कमरा बंद करके साड़ी के सहारे छत की कुंडी से फांसी लगाने का प्रयास करने लगा।
READ MORE: डॉक्टरों का ‘टेरर’ कनेक्शन! दिल्ली धमाके के बाद ATS और पुलिस की दबिश, हिरासत में लिए गए 5 संदिग्ध, डॉक्टर परवेज अहमद के घर से जो मिला…
युवक को फांसी लगाने से बचाया
गुड्डू के भाई विशाल ने तत्काल मोहनलालगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।जिसकी जानकारी लगते ही मोहनलालगंज थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी लगाने से बचाया। पुलिस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था। थाने पर युवक को काउंसलिंग दी गई। वर्तमान में युवक पूरी तरह से स्वस्थ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

