इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में प्याज का उचित दाम नहीं मिल पाने पर किसानों में भारी नाराजगी है। एक कार्यक्रम में पहुंची महिला विधायक कंचन तनवे को उनके गुस्सा का शिकार होना पड़ गया। युवा किसान ने विधायक से खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि प्याज सड़क पर फेंकना पड़ रहा है, भेड़ों को खिलाना पड़ रहा है, आप क्या कर रही हैं?
यह भी पढ़ें: प्याज का उचित दाम न मिलने से किसान परेशान: मंदसौर में रोटावेटर चलाकर नष्ट की फसल, कहा- जब लागत ही नहीं मिल रही तो मुनाफे की क्या उम्मीद
भूमिपूजन कार्यक्रम में शुरू हुई सवालों की बौछार
दरअसल, पूरा मामला बमनगांव आखई गांव का है। जहां विधायक कंचन तनवे ग्राम पंचायत के नए भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचीं थीं। इस दौरान एक युवक ने उन पर सवालों की बौछार शुरू कर दी। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने युवक से कहा कि माइक छोड़कर ऐसे ही बात कर लो।
यह भी पढ़ें: इंदौर नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया जाम: प्याज, सोयाबीन और मक्का की फसल से जुड़ी मांगों को लेकर हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस
प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से किसान आक्रोशित
गौरतलब है कि प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से किसान काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि फसल से उनका लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है। इसे लेकर उन्होंने कई बार प्रदर्शन भी किया है। बावजूद कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

