कमल वर्मा, ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर MBBS के फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोरा ताल स्थित रविशंकर हॉस्टल की है। हादसे के बाद उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रात में हॉस्टल के सेंकड फ्लोर से गिर गया
दरअसल बैतूल जिले के रानीपुर स्थित घड़ाडोंगरी निवासी 21 साल के यशराज उईके ने इसी साल गजराराजा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था। यहां रविशंकर शुक्ल जूनियर बॉयज हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था। रूम पार्टनर गुना निवासी प्रवीण सहरिया सोमवार रात करीब पौने 10 बजे कमरे में और यशराज रूम के बाहर ओपन एरिया में था। तभी अचानक वह सेकंड फ्लोर से नीचे गिर गया। नीचे गिरने की आवाज आई तो गार्ड दौड़ा और देखा तो यशराज जमीन पर पड़ा था। गार्ड ने हॉस्टल वार्डन व अन्य छात्रों को सूचना दी। सभी लोग छात्र को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे।
छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया जांच जारी
इलाज के दौरान उसने रात में ही दम तोड़ दिया। स्टूडेंट की संदिग्ध मौत की खबर मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। परिजनों ने बताया कि छात्र पढ़ने में होशियार और उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी भी नहीं थी। मेडिकल कॉलेज के PRO मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सीआईएसएफ का जवान शहीदः सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में दी अंतिम विदाई, लोगों की आंखें हुई नम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

