पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रहा है। राज्य के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस चरण में औसतन 68 प्रतिशत के आसपास मतदान दर्ज किया गया है, जो पिछले चुनावों की तुलना में बेहतर माना जा रहा है।

किशनगंज में मतदान सबसे ज्यादा

सबसे अधिक मतदान किशनगंज में हुआ, जहां 76.26 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कटिहार (75.23%), पुर्णिया (73.79%) सुपौल (70.69%)और पूर्वी चंपारण (69.31%) में भी मतदाताओं ने भारी संख्या में वोट डाले। इन जिलों में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

नवादा में कम मतदान

दूसरी ओर नवादा जिले में सबसे कम यानी 57.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। रोहतास (60.59%) और मधुबनी (61.79%) में भी मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। हालांकि अरवल (63.06%), जहानाबाद (64.36%) और औरंगाबाद (64.48%) जैसे जिलों में मतदान मध्यम स्तर पर रहा।

इन जिलों में जानें क्या है स्थिति

इसके अलावा अररिया (67.79%), गया (67.50%), जमुई (67.81%), कैमूर (67.22%), शिवहर (67.31%) और भागलपुर (66.03%) में मतदान का प्रतिशत भी संतोषजनक रहा।

कतारें देखने को मिलीं

चुनाव आयोग के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण रहा और किसी बड़े व्यवधान की सूचना नहीं मिली। ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जबकि शहरी क्षेत्रों में दोपहर बाद मतदान में तेजी आई। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस चरण में हुआ भारी मतदान कई सीटों पर चुनावी समीकरण बदल सकता है। अब सबकी निगाहें 122 सीटों के इस निर्णायक चरण के परिणाम पर टिकी हैं।