प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। एक ओर नक्सली आत्मसमर्पण कर जहां मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अपने क्षेत्र के 125 आदिवासियों को पुनः सनातन धर्म से जोड़ा है. बैगा आदिवासी पूर्व में धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपना लिया था.

यह भी पढ़ें : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नेशनल पार्क मुठभेड़ में 6 माओवादियों को किया ढेर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ बरामद की गई विस्फोटक सामग्री…

मंगलवार को पंडरिया ब्लॉक के नेउर गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 41 बैगा आदिवासी परिवारों की 125 लोगों को विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घर वापसी कराई गई.

विधायक भावना बोहरा ने स्वयं सभी लोगों का पांव पखारकर स्वागत किया इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा में लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि यह केवल धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि अपनी जड़ों की ओर लौटने का आह्वान है. साथ ही धर्म विरोधियों पर बड़ा प्रहार किया है साथ ही जो लोग अभी भी हिन्दू धर्म मे आना चाहते है वैसे लोगो का स्वागत है.]

बता दे कि कुछ दिन पहले कुई के कार्यक्रम में 58 परिवारों को घर वापसी पंडरिया विधायक भावना बोहरा में कराई गई थी.

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के “सुशासन” के संकल्प के अनुरूप, समाज के अंतिम व्यक्ति तक सांस्कृतिक जागृति और एकता का संदेश पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है.