अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास, सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के दौरान रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र से लोकतंत्र की एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। 95 वर्षीय रामचेला यादव नाम के बुजुर्ग मतदाता ने शारीरिक कमजोरी के बावजूद मतदान के प्रति जो उत्साह दिखाया उसने हर किसी को भावुक कर दिया।

खाट पर लेटकर पहुंचे मतदान केंद्र

ग्राम वसुंधरा निवासी रामचेला यादव उम्र के इस पड़ाव में चलने-फिरने में असमर्थ हैं। लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने का उनका उत्साह कम नहीं हुआ। परिवार वालों ने उन्हें खाट पर लिटाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। जैसे ही यह दृश्य लोगों ने देखा वहां मौजूद मतदाता और अधिकारी भी भावुक हो उठे। किसी ने वीडियो बनाया तो किसी ने तस्वीरें लीं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

गांव में चर्चा का विषय बने रामचेला यादव

मतदान केंद्र से लौटने के बाद पूरे इलाके में रामचेला यादव चर्चा का विषय बन गए हैं। लोग उनके इस जज्बे की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब 95 साल के बुजुर्ग लोकतंत्र का दायित्व निभाने घर से निकल सकते हैं तो युवा वर्ग को तो बढ़-चढ़कर मतदान करना ही चाहिए।

बढ़ा मतदान प्रतिशत

बिहार में इस बार दूसरे चरण के मतदान में लोगों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जहां युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं वहीं रामचेला यादव जैसे बुजुर्ग मतदाता लोकतंत्र की असली ताकत बनकर सामने आ रहे हैं।

लोकतंत्र का सच्चा पर्व

रामचेला यादव की यह तस्वीर सिर्फ एक मतदान की नहीं बल्कि लोकतंत्र के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की झलक है। उनकी प्रेरणा ने यह संदेश दिया है कि उम्र चाहे कोई भी हो अगर इच्छा सच्ची हो तो लोकतंत्र की डोर और मजबूत होती है।