मनोज यादव, कोरबा। शहर में बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है। सीतामढ़ी इलाके में कुछ युवकों ने एक स्कार्पियो चालक की बेल्ट से सरेआम पिटाई कर दी। वहीं राहगीर तमाशा देखते रहे और किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश तक नहीं की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह मामला ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है। घटना कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर सीतामढ़ी के पास की है, जहां करीब आधा दर्जन युवकों ने एक स्कार्पियो चालक को घेरकर उसकी बेल्ट से पिटाई कर दी।

पीड़ित युवक अनिल अनंत ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाना में की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वाले बंदे विश्वकर्मा, अजय कुंभकार और सोनू दास के अलावा अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सभी की तलाश शुरू कर दी है।

देखिये मारपीट का वायरल वीडियो-