अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास, सासाराम। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। रोहतास जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
पहाड़ी इलाकों में शांति
जिले के पहाड़ी इलाकों में मतदान प्रक्रिया दोपहर तक पूरी हो गई, वहीं सासाराम डेहरी और बिक्रमगंज जैसे शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक वोटिंग का सिलसिला जारी रहा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। मतदाताओं ने भी पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
सुरक्षा व्यवस्था की कमान खुद एसपी ने संभाली
रोहतास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोशन कुमार स्वयं दलबल के साथ फील्ड में मौजूद रहे। उन्होंने करमोड के पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ है और अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचाने का काम शुरू
मतदान समाप्त होते ही सभी विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से हर वाहन की रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि ईवीएम के परिवहन में कोई गड़बड़ी न हो। स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचने के बाद सभी मशीनों को सील कर सुरक्षा में रखा जाएगा।
14 नवंबर को खुलेगा भाग्य का बटन
रोहतास जिले की सात विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद है जो 14 नवंबर को मतगणना के दौरान खुलेगी। प्रशासन ने मतगणना केंद्रों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी राजनीतिक दलों को मतगणना प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
शांतिपूर्ण मतदान पर प्रशासन ने जताई संतुष्टि
जिला प्रशासन ने बताया कि दूसरे चरण में मतदाताओं का उत्साह और संयम काबिले तारीफ रहा। किसी बूथ पर गड़बड़ी या हिंसा की कोई खबर नहीं आई। कुल मिलाकर, रोहतास जिले में दूसरे चरण का मतदान पूर्णतः शांतिपूर्ण सुरक्षित और उत्सवमय माहौल में संपन्न हुआ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

