मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) भिलाई के बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र सोमिल साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 10 बजे छात्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल निजी स्पर्श अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्र सोमिल साहू मूल रूप से मध्यप्रदेश के हरदा जिले का निवासी बताया जा रहा है। वह IIT भिलाई के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि छात्र को मिर्गी (एपिलेप्सी) की बीमारी थी और संभवतः इसी के कारण उसकी हालत बिगड़ी होगी। फिलहाल, शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना की सूचना मिलते ही जेवरा सिरसा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस छात्र के रूममेट्स और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि घटना से पहले क्या हुआ था।

गौरतलब है कि इस दर्दनाक घटना से संस्थान परिसर में शोक का माहौल है। सहपाठी और शिक्षक स्तब्ध हैं कि कुछ ही पलों में स्वस्थ दिखने वाला छात्र यूं अचानक कैसे चल बसा। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H