नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 चरणों में मतदान होगा. 23 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव की घोषणा के साथ ही शुक्रवार से झारखंड में आचार संहिता लागू हो गई है. चतुर्थ झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी तक है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए व्यापक तैयारी की गई है. 6 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले चरण का मतदान 30 नंवबर को, दूसरा चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवे चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. 23 दिसंबर को मतगणना होगी. झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 67 नक्सल प्रभावित हैं.
बता दें कि वर्तमान में झारखंड में भाजपा सत्ता में हैं, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री रघुबर दास कर रहे हैं. विधानसभा में दलों की स्थिति की बात करें तो 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के 43 सदस्य हैं, वहीं सहयोगी दल आजसू के 3 सदस्य हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के 19 सदस्य हैं.
इसके अलावा कांग्रेस के 8, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रित) के 2, सीपीआई (माले), मार्क्सवादी समन्वय समिति, नवजवान संघर्ष मोच्रा, बहुजन समाज पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. एक विधायक मनोनीत किया गया है. इसके अलावा रामगढ़ और जगन्नाथपुर विधानसभा सीट खाली हैं.