लाल किले के नजदीक हुए भीषण ब्लास्ट के पीड़ितों के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और जो भी व्यक्ति इस हमले में घायल हुआ है, उसके इलाज की पूरी व्यवस्था भी दिल्ली सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि दिल्ली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। इस मुश्किल की घड़ी में दिल्ली सरकार की गहरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो इस घटना में घायल हुए हैं।

जानें, मृतकों और घायलों के लिए कितने मुआवजे का ऐलानदिल्ली सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और हमने तत्काल राहत के लिए एक संवेदनशील निर्णय लिया है। इस घटना में मृतक के परिवारों को ₹10 लाख, स्थायी रूप से अक्षम लोगों को ₹5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹2 लाख की राशि देगी।

दिल्ली की शांति और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- रेखा गुप्तादिल्ली सीएम ने आगे कहा कि घायलों के समुचित और गुणवत्तापूर्ण इलाज की जिम्मेदारी हमारी सरकार लेगी। दिल्ली की शांति और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और सभी पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है। बता दें कि दिल्ली में हुए भीषण ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 20 लोग इस हमले में घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m