Bihar Top News Today 01 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 11 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

दोनों चरणों की वोटिंग पूरी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। अब राज्य की सियासत एग्जिट पोल्स और रिपोर्टर्स पोल के अनुमानों पर केंद्रित है। दैनिक भास्कर रिपोर्टर्स पोल के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक इस बार बिहार में एनडीए (NDA) को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-वीआईपी आदि) को 73 से 91 सीटों के बीच सिमटता हुआ देखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी कुछ क्षेत्रों में प्रभाव डालती दिख रही है और उसके उम्मीदवार 3 सीटों पर कड़े मुकाबले में हैं। पार्टी का खाता खुलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM इस बार सिर्फ एक सीट तक सीमित रह सकती है। महागठबंधन के कई दिग्गजों को झटका लगने के संकेत हैं। खासकर, डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी के खाते में जीत आना मुश्किल नजर आ रहा है।

एग्जिट पोल में महागठबंधन को झटका

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल के नतीजों पर टिक गई हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को संपन्न हुआ। अब 14 नवंबर को मतगणना होगी। इससे पहले कई एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं जिनमें एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं।

शाम 6 बजे तक 68.44 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का (Bihar Election 2025 Phase 2 Voting) मतदान जारी है। राज्य की 122 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे तक होगी। शाम 6 बजे तक 68.44 कुल प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अभी फाइनल आंकड़ा आना बाकी है।

नीतीश कुमार की फिर वापसी तय!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद अब एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आने लगे हैं। राज्य की 243 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों के सर्वे के अनुसार एनडीए (NDA) एक बार फिर बहुमत के साथ सत्ता में लौटता हुआ दिखाई दे रहा है। अधिकतर एग्जिट पोल्स में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार को स्पष्ट जनादेश मिलता दिख रहा है। 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 सीटों का है और एग्जिट पोल के शुरुआती अनुमानों में एनडीए इस आंकड़े को आराम से पार करता नजर आ रहा है। वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन (RJD-कांग्रेस-लेफ्ट-VIP) को पिछड़ता हुआ बताया गया है।

चिराग का महागठबंधन पर तंज

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि अगर बिहार में एनडीए सरकार नहीं बनती तो क्या वह महागठबंधन के साथ जाएंगे तो चिराग ने साफ शब्दों में कहा- जब तक मेरे प्रधानमंत्री हैं, मैं कहीं नहीं जाने वाला। मेरा समर्पण, मेरा प्यार- आई लव हिम अ बिट टू मच। उनके इस जवाब से एक बार फिर साफ हो गया कि चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे वफादार सहयोगियों में से एक बने हुए हैं।

प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस बीच जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी अपने वाहन पर जनता दल यूनाइटेड का झंडा लगाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम एक बूथ से दूसरे बूथ का चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि वायरल वीडियो नोखा विधानसभा क्षेत्र से आज यानी वोटिंग के दिन 11 नवंबर दिन मंगलवार का है और तस्वीर में वाहन संख्या बीआर 24 पीए 4901 पर जदयू का झंडा साफ तौर से देखा जा सकता है। वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो जदयू नेता नागेंद्र चंद्रवंशी का कृत्य आचार संहिता उल्लंघन के अंतर्गत आता है। हैरानी की बात है कि मतदान के दिन एक प्रत्याशी द्वारा वाहन पर पार्टी का झंडा लगाकर घूमने के बाद भी अब तक निर्वाचन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

उम्मीदवार को ग्रामीणों ने खदेड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 47.62% वोटिंग दर्ज की गई, जो पहले चरण की तुलना में करीब 6 प्रतिशत अधिक है। इस चरण में 12 मंत्रियों समेत कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करने वाले हैं। वहीं नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह को ग्रामीणों ने धरिया गांव से खदेड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विधायक रहते उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं कराया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के वक्त आकर वादे करने का कोई औचित्य नहीं है।

फर्जी वोटर गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। दोपहर 1 बजे तक 47.62% मतदान हुआ है। जो पहले फेज से लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 51.86 फीसदी मतदान हुआ है। मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार किए गए हैं। 3 फर्जी वोटर ढाका विधानसभा क्षेत्र और दो फर्जी वोटरों को चिरैया विधानसभा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

रोहतास में मतदान का बहिष्कार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जहां पूरे प्रदेश में मतदान जोरों पर है, वहीं रोहतास जिले से लोकतंत्र के पर्व के बीच एक चिंताजनक खबर आई है। शिवसागर प्रखंड के रोझई गांव में ग्रामीणों ने अपने बच्चों के भविष्य और शिक्षा के अधिकार की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण नहीं किया जाएगा, वे मतदान नहीं करेंगे। मंगलवार सुबह से ही गांव के मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने बैनर और पोस्टर लेकर बहिष्कार का ऐलान कर दिया। गांव की गलियों में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे विद्यालय दो, तभी वोट दो जैसे नारे लगाते देखे गए।

अररिया में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और आखिरी चरण के मतदान के बीच अररिया से हिंसा की खबर सामने आई है। यहां बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और अब मतदान केंद्रों पर शांति बहाल है। वोटिंग के बीच कई जिलों से मतदाता बहिष्कार की खबरें भी सामने आई हैं। पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में करीब 15 हजार वोटरों ने सड़क, पुल और बिजली की मांग को लेकर मतदान से दूरी बना ली है। इसी तरह बांका, अररिया और रोहतास में भी स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों ने वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है।